त्योहारों के सीजन में रोहतक के दुकानदार सावधान, शहर में घूम रहे हैं नकली फूड इंस्पेक्टर

नकली फ़ूड इंस्पेक्टर बनकर एक ठग ने कमल कालोनी के दुकानदार व उसके पड़ोसी से 25 हजार 600 रुपये की ठगी कर ली। उसने दुकानदारों को झांसा दिया कि उसे विभाग द्वारा जब्त गैस सिलिंडर, चीनी व दूसरा राशन सस्ते रेट पर दिलवा देगा।

जैसे- जैसे त्योहारी सीजन शुरू होने वाला होता हैं, वैसे ही लोग पहले से ही मिठाईया और खाद्य पदार्थ बनाना शुरू कर देते हैं। लेकिन इसके साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग भी सतर्क हो जाता है और दुकानों पर छापामारी भी शुरू हो जाती है। ऐसे में दुकानदारों को सावधान रहने की आवश्यकता है। पिछली बार भी त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग के कर्मचारी बनकर बड़े बाजार में दुकानदारों को हजारों का चूना लगा दिया था। इस बार फिर से बाजारों में नकली फ़ूड इंस्पेक्टर चल चुके हैं और कल दो दुकानदारों से हजारों की ठगी कर ले गए।

यह भी पढ़ें -  बाबा मस्तनाथ मठ मेले में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ,मोहन भागवत ने सनातन संस्कृति को किया मजबूत-दुनिया वहां चलेगी जहां चलेगा भारत',

पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार जगदीश शर्मा ने बताया कि उसने घर के बाहर परचून की दुकान कर रखी है। सात अक्तूबर को करीब 12 बजे वह दुकान पर बैठा था। तभी एक युवक आया और खुद को खाद्य आपूृर्ति विभाग का इंस्पेक्टर पवन बताया। बोला, वह पीले कार्ड को लेकर सर्वे कर रहा है। साथ ही भंडारे के लिए सस्ते रेट पर विभाग द्वारा जब्त गैस सिलिंडर, चीनी, रिफाइंड व अन्य सामान सस्ते रेट पर दिलवा देगा। इतना ही नहीं, अगर किसी जरूरतमंद व विधवा महिला का पीला कार्ड नहीं बना तो वह भी बनवा देगा। विभाग इसके लिए सर्वे कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में मोबाइल कंपनी ने अदालत में बताई मृतक व आरोपी की लोकेशन

जगदीश ने बताया की वह उसकी बातों में आ गया। तभी गली से गुजर रहा तिलकनगर निवासी धर्मपाल दहिया भी आ गया। धर्मपाल ने भी अपनी तरफ से पांच हजार रुपये दे दिए। जबकि जगदीश शर्मा ने भी सामान लाने के लिए जेब में 20 हजार 600 रुपये डाल लिए। आरोपी इसके बाद जगदीश को अपनी बाइक पर बैठाकर हेफेड रोड पर ले गया। बोला, यह उनके अधिकारी का घर है। आप पैसे दे दो, वह अंदर से पर्ची कटवाकर लाता है। विश्वास करके जगदीश शर्मा ने साढ़े 25 हजार रुपये दे दिए। युवक बाइक लेकर फरार हो गया। 20 मिनट इंतजार करने के बाद जगदीश ने जब आरोपी के मोबाइल पर फोन किया तो नंबर बंद मिला।

यह भी पढ़ें -  आक्रोश रैली में जुटे प्रदेश भर के सफाई कर्मी, कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने की मांग को लेकर की आंदोलन घोषणा

रोहतक एएफएसओ अशोक कुमार ने कहा की लोग ऐसे ठगो से सतर्क रहने के लिए बोला है, क्योंकि खाद्य आपूर्ति विभाग पीले कार्ड को लेकर किसी तरह का सर्वे नहीं करवा रहा है। अगर कोई उनके विभाग के नाम पर ठगी करता है तो उसे पुलिस को सूचना देकर पकड़वा दें। राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। अगर कोई खाद्य विभाग का नाम लेकर पैसे की मांग कर रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ताकि उसके खिलाफ़ कारवाही की जा सकें|