बाबा मस्तनाथ मठ मेले में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ,मोहन भागवत ने सनातन संस्कृति को किया मजबूत-दुनिया वहां चलेगी जहां चलेगा भारत’,

बाबा मस्तनाथ मठ समापन कार्यक्रम में सीएम योगी ने हिस्सा लेते हुए कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सनातन संस्कृति को मजबूत किया है। योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा दुनिया अब वहीं चलेगी जहां भारत चलेगा। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा दुनिया अब वहीं चलेगी जहां भारत चलेगा।

हरियाणा के रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की स्मृति में शंखढाल व मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा मस्तनाथ मठ में देशमेले के दूसरे दिन मेले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, रामदेव समेत अनेक दिग्गज पहुंचे। इस दौरान हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा भी पहुंचे।

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा बाबा रामदेव ने योग और आयुर्वेद को नई पहचान दिलाने का काम किया। चांदनाथ योगी की समाधि और मंदिर के उद्घाटन समारोह में देश के महान साधु संतों ने शिरकत की है, जो गौरव की अनुभूति करवा रही है।

यह भी पढ़ें -  बढ़े हुए बिलों के खिलाफ़ किसानों ने किया प्रदर्शन

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सनातन संस्कृति को मजबूत किया है। सभी को एकसाथ जोड़ रहे हैं। सीएम योगी ने आगे कहा लोगों के लिए जो असंभव था, उसे भारत ने संभव कर दिया। विश्व शांति की गारंटी सनातन हो सकता, भारत हो सकता है। दुनिया के लोग आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने आगे भी कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत बन रहा है, जो संतों के तप और चेतना का फल है। पूर्व, पश्चिम,उत्तर दक्षिण से साधु संत यहां पहुंचे हैं। यही सनातन संस्कृति है। सनातन धर्म में सभी जाति, धर्म और संस्कृति समायोजित है।

यह भी पढ़ें -  युवक को लिफ्ट मांगना पड़ गया महंगा,नगदी और मोबाइल फोन छीने