जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड में मोबाइल कंपनी ने अदालत में बताई मृतक व आरोपी की लोकेशन

जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड को लेकर बुधवार को एएसजे डॉक्टर गगनगीत कौर की अदालत में सुनवाई हुई। जिस दौरान अदालत में मोहाली से आए मोबाइल कंपनी के नोडल अधिकारी ने वारदात के समय की मृतक कोच मनोज व आरोपी कोच सुखविंद्र के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल अदालत को सुनाई। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के हवलदार दिनेश से आरोपी पक्ष के वकील ने सवाल-जवाब किए। साथ ही एएसआई विकास के बयान भी दर्ज हुए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी।



पीड़ित पक्ष के वकील एडवोकेट जय हुड्डा ने बताया कि पुलिस रिकाॅर्ड के मुताबिक जाट कॉलेज अखाड़ा हत्याकांड 12 फरवरी 2021 को हुआ था। उस दिन सात लोगों को गोली मारी गई थी, जिसके चलते मुख्य कोच मनोज मलिक, उनकी पत्नी साक्षी मलिक, मांठोडी निवासी कोच सतीश, मोखरा निवासी प्रदीप व महिला पहलवान यूपी के मथुरा निवासी पूजा तोमर की मौके पर ही मौत हो गई थी। मनोज के चार वर्षीय बेटे सरताज ने बाद में दम तोड़ दिया था। इसके अलावा अखाड़े के बाहर गोली लगने से घायल हुए निडाना निवासी अमरजीत को गंभीर हालत में गुरुग्राम ले जाया गया था। यहां उनकी जान बच गई।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अखाड़े के कोच सुखविंद्र को गिरफ्तार किया था। साथ ही यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी रिटायर्ड फौजी मनोज को जांच में काबू किया गया। तभी से आरोपियों के खिलाफ जिला अदालत में केस चल रहा है। बुधवार को आरोपी कोच सुखविंदर की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई, जबकि आरोपी मनोज खुद अदालत में पेश हुआ था|

यह भी पढ़ें -  त्योहारों के सीजन में रोहतक के दुकानदार सावधान, शहर में घूम रहे हैं नकली फूड इंस्पेक्टर