बढ़े हुए बिलों के खिलाफ़ किसानों ने किया प्रदर्शन

खेतों के बिजली बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ वीरवार को जसिया सब डिविजन के गांवों के किसान बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता मनिन्दर सिंह से मिले। मिलने से पहले उन्होंने निगम परिसर में रोष प्रदर्शन किया।

खेतों के बिजली बिलों में बढ़ोतरी होने पर गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन करने पर मजबूर हो रहे हैं| क खिलाफ वीरवार को जसिया सब डिविजन के गांवों के किसान बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता मनिन्दर सिंह से मिले। मिलने से पहले उन्होंने निगम परिसर में रोष प्रदर्शन भी किया। और उनको अपनी समस्याएं बताई |अधिकारियों ने जल्द से जल्द समाधान के लिए आश्वासन दिया हैं। किसानों ने कहा हैं कि अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं हुआ तो हम प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

किसान सभा महासचिव सुमित दलाल ने बताया की जसिया सब डिविजन के कई गांवों जिसमे रिठाल फोगाट, रिठाल नरवाल, कान्ही, घिलौड कलां, घिलौड़ खुर्द, जसिया, धामड़ आदि गावों के किसानों के बिलों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि जसिया सब डिवीजन के गांवों के खेतो में बिजली के ट्यूबवेल कनेक्शन लगे थे, जिसके लिए विभाग द्वारा कनैक्शन लेने के लिए जो एस्टीमेट बनाया था उसे किसानों ने भर दिया और कनेक्शन मिल गया। लेकिन कुछ समय बाद एस्टीमेट राशि बढ़ा दी गई और बढ़ी हुई राशि को बिजली बिल में जोड़ दिया गया। जिसके चलते बिना खपत के किसानों के हजारों के बिल आ रहे है। जिससे किसानों में रोष है इस अधिक राशि के जिम्मेदार किसान नही है इसलिए इन बढ़े हुए बिलों को वापिस लिया जाने की जरूरत है। किसानों ने खेतों की खराब बिजली लाइनों को बदलने की मांग की है।
इस अवसर पर किसान सभा जिला प्रधान प्रीत सिंह, से रणधीर धामड़, रमेश घिलौड, राजकुमार, जसबीर, जयपाल कान्ही, परवीन रिठाल, वेदप्रकाश, रामकुमार, प्रेम सिंह सहित अन्य किसान भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  त्योहारों के सीजन में रोहतक के दुकानदार सावधान, शहर में घूम रहे हैं नकली फूड इंस्पेक्टर