चुनाव से पहले अंबाला और हिसार से उड़ान की तैयारी में सरकार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस साल के अंत तक या अगले साल के शुरुआत में हिसार एयरपोर्ट से गतिविधि शुरू हो जाएगी। वहीं सरकार ने पहले ही केंद्र सरकार के पास अंबाला से दिल्ली, जयपुर, वाराणसी, अमृतसर, श्रीनगर के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में आवेदन कर दिया है।

प्रदेश सरकार चुनाव से पहले ही अंबाला और हिसार से उड़ान की तैयारी में है। रविवार को अंबाला के घरेलू एयरपोर्ट के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने आए सीएम और डिप्टी सीएम ने भी इसके संकेत दिए हैं।

डिप्टी सीएम और उड्डयन मंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अंबाला एयरपोर्ट का काम लगभग छह माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यहां से उड़ान भरना आसान होगा। वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने घरेलू एयरपोर्ट के शिलान्यास को जिले और प्रदेश के लिए बड़ी सौगात बताया है। साथ ही जल्द से जल्द यहां से उड़ान शुरू कराने की बात कही है।

इस अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 एकड़ जमीन पर टर्मिनल बनाया जाएगा, जिसपर लगभग साढ़े 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यह टर्मिनल बनने के बाद हवाई गतिविधियां शुरू होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि रनवे और बाकी व्यवस्था पहले से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी तक अंबाला का एयरफोर्स का ये स्टेशन सिविल एअरपोर्ट नहीं था। लेकिन जब यह विचार आया कि यहाँ सिविल एयरपोर्ट बनेगा, तो इसका लाभ शायद बाकी जितने छोटे हवाई अड्डे हैं, उनसे कई ज्यादा हो पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़े देश का आम नागरिक योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा कर सके। इस उड़ान योजना का लाभ सबसे पहले हम अंबाला से ही उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने उड़ान योजना के तहत रूट्स के लिए आवेदन किया हुआ है। जल्द ही हमें अनुमति मिल जाएगी। देहरादून, लखनऊ, अमृतसर, जयपुर, शिमला जैसे रूट में से कुछ रूट पर तुरंत स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे अंबाला और इसके आसपास के जिलों के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा होने वाली है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार हिसार में भी एयरपोर्ट के साथ -साथ एविएशन हब को एक विजन के तहत तैयार कर रही है। हिसार एयरपोर्ट को यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ इंडस्ट्रीयल और कार्गों हब के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। सरकार जल्द ही हिसार एयरपोर्ट से रीजनल कनैक्टिविटी बढ़ाने के लिए जम्मू, अमृतसर, जयपुर, देहरादून, कुल्लू, शिमला, धर्मशाला, चंडीगढ़ तक उड़ान भरने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि हिसार में महाराजा अग्रसेन इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनाना हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस मैगा प्रोजैक्ट के लिए सरकार ने 945 करोड़ रुपए का बजट रखा हुआ है। हिसार एयरपोर्ट का निर्माणाधीन रनवे 10 हजार फुट का है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें -  हिसार में 5वीं कक्षा की छात्रा की मौत:परिजन बोले- मिड- डे मिल का खाना खाने से बिगड़ी तबीयत