हिसार में 5वीं कक्षा की छात्रा की मौत:परिजन बोले- मिड- डे मिल का खाना खाने से बिगड़ी तबीयत

हिसार के गंगवा गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की तबीयत खराब हो गई। उसे निजी अस्पताल में लाया गया, लेकिन यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिसार के गांव गंगवा के राजकीय स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा खुशी की मौत मामले में डीएसपी शिव कुमार की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की 5 सदस्यीय टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। परिजनों का आरोप है कि बुधवार को खुशी ने स्कूल में मिड डे मील में अचार के साथ पूरी खाई थी। जिसके बाद उसकी तबीयत बिग़ड़ गई थी।

चंद्रलोक कालोनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनकी बेटी खुशी गगंवा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में पांचवी की छात्रा थी। बुधवार को वह रोजाना की तरह स्कूल गई थी। वहां उसने मिड डे मिल में मिली पूरी अचार के साथ खाई थी। घर आने के बाद उसे उल्टी दस्त लग गए। उसके पेट में दर्द हो रहा था। हमने मेडिकल स्टोर से दवा लाकर दी। इसके बाद भी आराम नहीं हुआ। रात भर दस्त से परेशान रही।परिवार वालों के अनुसार उनकी बेटी खुशी की स्कूल से वापस आने पर तबीयत बिगड़ गई थी। बुधवार रात तक आराम न होने पर खुशी को गुरुवार सुबह निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां देर शाम6 बजें उपचार के दौरान खुशी ने दम तोड़ दिया।


यह भी पढ़ें -  लुधियाना के युवक ने अंबाला की औरत को किया परेशान