सब्जी मंडी में अवैध उगाही करने वाले तीन पुलिस कर्मियों को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

खांडसा सब्जी मंडी में अवैध रूप से उगाही के एक पुराने मामले में संदिग्ध भूमिका पर पुलिस आयुक्त ने तत्काल प्रभाव तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।डीसीपी हेडक्वार्टर दीपक गहलावत की तरफ से मंगलवार रात निलंबन के आदेश जारी किए गए थे|

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित खांडसा मंडी में अवैध उगाही के मामले में 3 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। डीसीपी हेडक्वार्टर ने 2 ASI और एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। तीनों पुलिस कर्मी खांडसा मंडी में अवैध उगाही के पुराने मामलों में संदिग्ध पाए गए हैं।तीनों को अपनी जगह से हटाकर पुलिस लाइन में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  नहाने गए युवक की हुई मौत नही निकला बाहर: नारनौल

डीसीपी हेडक्वार्टर दीपक गहलावत की तरफ से मंगलवार रात निलंबन के आदेश जारी किए गए। इस आदेश में कहा गया कि एस्कार्ट गार्ड की ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजकुमार, सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर विनोद और शिवाजी नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देशराज को निलंबित किया गया है।उन्होंने इस आदेश की कॉपी शिवाजी नगर पुलिस थाना, सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच, और एस्कार्ट गार्ड को भेजी है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के गुरुग्राम में पद संभालने के बाद यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के गुरुग्राम में पद संभालने के बाद यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।खांडसा सब्जी मंडी में फल और सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों से उगाही की यह कोई नई बात नहीं है। कई सालों से यहां पर गिरोहों द्वारा उगाही की जाती रही है। बीते साप्ताह तीन अक्टूबर को भी अवैध वसूली करने वाले 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें -  हरियाणा:- इन 10 जिलों में घर घर पाइप से पहुंचेगी गैस, देखें सूची